सामना संवाददाता / नई दिल्ली
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने हरियाणा में मंच पर साथ दिखे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व नूंह हिंसा के आरोपी राजकुमार पांचाल उर्फ बिट्टू बजरंगी की तस्वीरें ‘एक्स’ पर शेयर कर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, हिंसा में लिप्त जिनके हाथ हैं, एक ही मंच पर वह साथ हैं! योगी बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने गए थे।
उल्लेखनीय है कि बिट्टू बजरंगी बीजेपी के कार्यक्रमों में अक्सर शामिल होता रहा है, लेकिन उसे कभी कोई पद नहीं मिल पाया। नूंह हिंसा के आरोपी के तौर पर कुख्यात बिट्टू बजरंगी को बजरंग दल कार्यकर्ता मोनू मानेसर का सहयोगी माना जाता है। बिट्टू बजरंगी हाल- फिलहाल हरियाणा चुनाव बीजेपी उम्मीदवार को सपोर्ट करने के लिए चर्चा में है और यही बात हर किसी का ध्यान खींच रही है। असल में बिट्टू बजरंगी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि बिट्टू बजरंगी बीजेपी उम्मीदवार का उसी विधानसभा सीट पर सपोर्ट कर रहा है, जहां से वो खुद भी वैंâडिडेट है। फरीदाबाद की एनआईटी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सतीश फागना चुनाव लड़ रहे हैं और बिट्टू बजरंगी भी उनका सपोर्ट कर रहा है।
चुनावी कैंपेन के दौरान मंच पर
नजर आया बिट्टू बजरंगी
एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में योगी आदित्यनाथ के चुनाव वैंâपेन के दौरान बिट्टू बजरंगी को मंच पर देखा गया। वो स्टेज पर लोगों को धक्का देते हुए आगे पहुंच जाता है और वहीं से एलान करता है कि वो बीजेपी उम्मीदवार को समर्थन देगा।