मुख्यपृष्ठनए समाचारबिहार में शराब बंदी ... दुबई में नीतीश के मंत्री की शराब...

बिहार में शराब बंदी … दुबई में नीतीश के मंत्री की शराब पार्टी!

– टेबल पर सजी वाइन और महफिल में बैठे मंत्री जी
– तस्वीर वायरल होने के बाद सियासी खलबली
सामना संवाददाता / पटना
एक इवेंट कंपनी के कार्यक्रम में शामिल होने दुबई गए बिहार सरकार के मंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव अशोक चौधरी की एक वायरल तस्वीर से सियासी गलियारे में खलबली मच गयी है। ये तस्वीर एक शराब पार्टी की लग रही है। जो तस्वीर वायरल हुई है, उसमें पांच लोग बैठे दिख रहे हैं। कुर्सी और सोफे पर तीन महिलाएं और दो पुरूष हैं। उनके सामने एक टेबल रखा है, जिस पर वाइन और शैंपेन की बोतल रखी हुई है।
तस्वीर के वायरल होने के बाद लोग कह रहे हैं कि बिहार में शराब बंदी है और मंत्री दुबई में जाकर शराब पार्टी कर रहे हैं। मंत्री अशोक चौधरी जिस ओर बैठे हैं उधर ही एक ग्लास के साथ-साथ वाइन ग्लास भी रखा हुआ है। वैसे तस्वीर में मंत्री अशोक चौधरी के हाथ में प्लेट है और वे कुछ खाते हुए दिख रहे हैं। ये तस्वीर उसी इवेंट की बताई जा रही है, जिसमें शामिल होने के लिए अशोक चौधरी दुबई गए हुए हैं। अशोक चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए ये बताया था कि उन्होंने २८ सितंबर को दुबई में प्रतिष्ठित इंडो-अरब लीडर्स समिट एंड अवार्ड समारोह में भाग लिया था। अशोक चौधरी ने ये भी कहा था कि उन्होंने इस इंटरनेशनल कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऐतिहासिक काम के बारे में लोगों को बताया था। अब जो तस्वीर वायरल हुई है वह उसी इवेंट की बताई जा रही है। वाइन और शैंपेन पार्टी की इस तस्वीर में मंत्री अशोक चौधरी के साथ वही व्यक्ति नजर आ रहे हैं जो इस तथाकथित इंटरनेशनल समारोह के मंच पर दिख रहे थे। तस्वीर का बैकग्राउंड बता रहा है कि ये पार्टी किसी होटल में चल रही है। इसमें शामिल लोगों के चेहरे पर मस्ती के भाव स्पष्ट तौर पर दिख रहे हैं।
इस वायरल तस्वीर ने बिहार के सियासी गलियारे में खलबली मचा दी है। बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और नीतीश कुमार इसे अपनी सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक बताते हैं। मंत्री अशोक चौधरी खुद को नीतीश कुमार का सबसे वफादार बताते नहीं थकते। फिर वाइन पार्टी में बैठे उनकी तस्वीर कैसे सामने आ गई। जेडीयू के नेताओं ने न सिर्फ खुद शराब नहीं पीने बल्कि दूसरों को भी नहीं पीने देने की कसम खा रखी है। विपक्षी पार्टियों ने अशोक चौधरी की वायरल तस्वीर को लेकर तीखे सवाल पूछना शुरू कर दिया है।

अन्य समाचार