जम्मू: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की 42वीं पवित्र छड़ी यात्रा आज शोभायात्रा के रूप में जम्मू के प्रसिद्ध श्री रघुनाथ जी मंदिर से रवाना हुई, बाल संत श्री साहिल जी महाराज ने भगवा झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। पहले शुभ नवरात्रि पर श्री माता वैष्णोदेवी दरबार में छड़ी पूजन व मां भगवती के दर्शन किए जाएंगे।
आज जम्मू के प्रसिद्ध व एतिहासिक श्री रघुनाथ जी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा के रूप में श्री माता वैष्णोदेवी की पवित्र छड़ी व अखंड ज्योति रवाना हुई। ढोल नगाड़ों पर झूमते व मां का जय घोष करते हुए, शोभायात्रा रघुनाथ बाजार, पुरानी मंडी, राजतिलक रोड से नगरोटा स्थित कौल कंडोली मंदिर की रवाना हुए। जहां से मां भगवती के दर्शनों के बाद यात्रा कटरा की तरफ बढ़ी । धर्म नगरी कटरा पहुंचने पर शिवसेना कटरा इकाई द्वारा यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया।
पार्टी प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने बताया कि 3 अक्टूबर को पहले शुभ नवरात्रि पर माता वैष्णो देवी की पवित्र गुफा में पूरे विधि-विधान के साथ छड़ी पूजन व मां वैष्णो देवी के दर्शनों का सौभाग्य प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि वह मां भगवती के चरणों में देश व जम्मू-कश्मीर की खुशहाली, तरक्की के साथ अमन बहाली व आपसी भाईचारा बने रहने की प्रार्थना करेंगे।
साहनी ने छड़ी यात्रा के दौरान प्रशासन की तरफ से कोई सहयोग नहीं मिलने की कड़ी निंदा की है। वहीं धर्मांर्थ ट्रस्ट के सहयोग की सराहना की गई। इस मौके पर पार्टी बाल संत साहिल जी महाराज मुख्य अतिथि तथा पार्टी के राष्ट्रीय संगठक अशोक तिवारी, धर्मांध ट्रस्ट के सचिव अशोक शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।