सामना संवाददाता / चंडीगढ़
रियाणा चुनाव के प्रचार में अब दो ही दिन शेष रह गए हैं। एक तरफ बीजेपी ने तीसरी बार सत्ता में वापसी के लिए प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है, तो वहीं दूसरी ओर आखिरी दिनों में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हरियाणा संकल्प यात्रा के जरिए कांग्रेस की वापसी सुनिश्चित करने में जुटे हैं। इस बीच बीजेपी के पोस्टर की चारों ओर चर्चा हो रही है। हरियाणा में १० में से ९ साल तक सरकार के चेहरा रहे मनोहरलाल खट्टर इन दिनों बीजेपी के पोस्टरों से पूरी तरह गायब है। ऐसे में सवाल यह है कि खट्टर बीजेपी के स्टार प्रचारक तो है, लेकिन पोस्टर से गायब है। आइये जानते हैं ऐसा क्यों हो रहा है? लोकसभा चुनाव से ऐन पहले बीजेपी ने हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर की जगह पर नायब सिंह सैनी को सीएम बनाया। इस बदलाव के जरिए पार्टी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पर बढ़त हासिल करना चाहती थी, लेकिन पार्टी को इस बदलाव का खास फायदा नहीं मिला।