मुख्यपृष्ठग्लैमरबोलो तारा रा रा... ५० सेकंड के रु. ५ करोड़

बोलो तारा रा रा… ५० सेकंड के रु. ५ करोड़

साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा का बॉलीवुड में भी दबदबा है। शादी के बाद दो बच्चों की मां बनने के बाद भी उनकी चमक कम नहीं हुई है। हालत यह है कि उन्होंने अपनी फीस भी दोगुनी कर दी है। अब कोई ऐसे ही फीस दोगुनी तो करता नहीं। एक तरफ ये स्टार फिल्मों से तो दूसरी तरफ बिजनेस और ब्रांड प्रमोशन से भी खूब कमाई कर रही हैं। नयनतारा की कमाई कोई आम बात नहीं है। बताया जा रहा है कि वो दूसरी हीरोइनों से दोगुनी कमाई कर रही हैं। कहा जा रहा है कि अब वो एक फिल्म के लिए १० से १५ करोड़ रुपए फीस मांग रही हैं। यही नहीं हाल ही में ५० सेकंड के एक एड शूट के लिए उन्होंने ५ करोड़ रुपए तक वसूल किए। उनकी यह फीस चर्चा का विषय बन गई है। अब लोग हैरान हैं कि उनकी इतनी डिमांड क्यों है, लोग उन्हें इतना पैसा क्यों दे रहे हैं?

अन्य समाचार