मुख्यपृष्ठखेलबल्ला खूब भालो...

बल्ला खूब भालो…

भारत और बांग्लादेश के बीच हाल ही में संपन्न दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद दोनों क्रिकेटर्स ने मुलाकात की और इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो की शुरुआत में ही विराट कोहली ने बंगाली बोलकर मेला लूट लिया। मेहदी हसन मिराज ने ये खुलासा भी किया कि विराट कोहली पहले भी एम.के. ब्रांड के बल्ले का उपयोग करने का आनंद लेते थे। मेहदी के खुलासे के जवाब में विराट कोहली ने बंगाली में चुटकी लेते हुए कहा, `एमकेएस बल्ला, खूब भालो आछी’ (एमकेएस बल्ला, ये बहुत अच्छा है)। बहुत अच्छा बल्ला, अच्छा काम करते रहो। आप बहुत अच्छी गुणवत्ता वाले बल्ले बनाते हैं। इस काम को जारी रखो और क्रिकेटरों को गुणवत्तापूर्ण बल्ले प्रदान करो।’ मेहदी हसन मिराज इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से भी मिले और उन्हें भी मिराज ने इसी निर्माता का बल्ला उपहार में दिया। रोहित ने मेहदी को शुभकामनाएं दीं और बताया कि बांग्लादेश के इस ऑलराउंडर ने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी खुद की बैट कंपनी शुरू की है।

अन्य समाचार