मुख्यपृष्ठनए समाचार१० अक्टूबर को लागू हो सकती है आचार संहिता  ...आई चुनाव की...

१० अक्टूबर को लागू हो सकती है आचार संहिता  …आई चुनाव की घड़ी, घाती सरकार ने लगाई फैसलों की झड़ी

मंत्रालय में हलचल हुई तेज
सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है। इस बीच मंत्रालयीन कामकाजों को लेकर हलचल बहुत तेज हो गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी जल्द ही विधानसभा चुनाव की घोषणा होगी और १० अक्टूबर के बाद कभी भी आचार संहिता लागू हो सकती है।
महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से राज्य मंत्रिमंडल की बैठकों और इनमें सरकारी पैâसलों की झड़ी को देखते हुए इस बात की प्रबल संभावना है कि अगले सप्ताह में विधानसभा चुनावों की घोषणा की जाएगी। जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजे ८ अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि इसके बाद केंद्रीय चुनाव आयोग १० अक्टूबर को महाराष्ट्र और हरियाणा के आम चुनावों की घोषणा करेगा। इसी के साथ ही विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल २६ नवंबर २०२४ को समाप्त होगा। संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार, चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के ४५ दिनों के भीतर नई विधानसभा के अस्तित्व में आने की उम्मीद है, इसलिए संभावना है कि कभी भी राज्य में चुनाव की घोषणा हो जाएगी।
दौरे पर आई थी चुनाव आयोग की टीम
गौरतलब है कि केंद्रीय चुनाव आयोग की एक टीम ने पिछले हफ्ते महाराष्ट्र का दौरा किया था। इस दौरे के दौरान टीम ने राज्य के सभी राजनीतिक दलों और जिलाधिकारियों से चर्चा की और चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की थी। बाद में मीडिया से बातचीत में टीम ने संकेत दिया था कि राज्य में २६ नवंबर से पहले विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो जाएगा।

अन्य समाचार