मुख्यपृष्ठखेलआउट ऑफ पवेलियन : ३१ दिन ड्रेस ... खूबसूरत गोल्फर के इस...

आउट ऑफ पवेलियन : ३१ दिन ड्रेस … खूबसूरत गोल्फर के इस फंडे का क्या है राज?

अमिताभ श्रीवास्तव

क्या आप हैलोवीन को जानते हैं? वही जो एक उत्सव है। जी हां, इसे भूतहा त्योहार भी कहते हैं, जो ३१ अक्टूबर की रात को मनाया जाता है। हैलोवीन मूलत: सेल्टिक लोगों का त्योहार है। तरह-तरह के भेष धर कर लोग इसे मनाते हैं। खैर, बात यहां हैलोवीन त्योहार की नहीं है, बल्कि इस त्योहार में गोल्फ की हसीना की एक कसम है, जो उसने ली है। दरअसल, यह गोल्फ हसीना दुनिया की खूबसूरत गोल्फर कहलाती है और जिसे नाटकीय ऑन-कोर्स लुक और रेंज से उत्तेजक वीडियो के लिए जाना जाता है। नाम है `पेज स्पिरानाक’। अमेरिका की इस गोल्फ खिलाड़ी ने खेल से तो संन्यास ले लिया मगर सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा कहर बरपाती एक मॉडल के रूप में अब पहचानी जाने लगीं हैं और एक स्विंग डॉक्टर के रूप में भी वो कार्यरत हैं। स्विंग डॉक्टर मूड को बदलने के लिए होता है, फिटनेस ट्रेनर के रूप में। केवल इंस्टाग्राम पर उनके ३.८ मिलियन फॉलोअर हैं। स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड मैग्जीन के स्विमसूट एडिशन और गोल्फ डाइजेस्ट में भी वह नजर आ चुकी हैं। साथ ही मैक्सिम मैगजीन ने उन्हें साल २०२२ में `हॉट १००’ अंक दिया था। दिलचस्प बात यह भी है कि पेज ने `ओनलीपेज’ नाम की अपनी एक सदस्यता-आधारित सामग्री साइट लॉन्च की है। खेल की विरासत में जन्म लेनेवाली पेज, जिसके पिता डैन यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग पैंथर्स फ़ुटबॉल टीम के सदस्य थे, अब ३१ साल की हो गई हैं मगर मॉडल के रूप में आज भी वो खेल-दुनिया को चौंका कर रखती हैं।
बहरहाल, बात असली तो उनकी कसम की है। ३१ अक्टूबर को त्योहार है और इसके पहले ३१ दिनों में ३१ पोशाकों में वो नजर आएंगी। ये पोशाकें कोई आम पोशाक नहीं होंगी, बल्कि कहर ढाती पोशाकें होंगी। वो रोज एक नई पोशाक पहन कर अपने पैंâस के सामने आएंगी। अपनी इस खबर से ही उसने पैंâस में सनसनी पैâला दी है। सोशल मीडिया पर उन्हें तरह-तरह की ड्रेस पहने लोग देखना चाहते हैं। स्पिरानाक ने एक्स पर लिखा, `मेरी वार्षिक ३१ दिवसीय हेलोवीन पोशाक शुरू होने में बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं! `मैं एक स्विंग डॉक्टर हूं, जो आपकी स्लाइस ठीक करने वाली हूं।’ उनके १ मिलियन फॉलोअर्स में से एक ने जवाब दिया, `हे भगवान, मुझे गोल्फ बहुत पसंद है।’ दरअसल, मजा ये है कि पेज अपने पैंâस के लिए नहीं बल्कि कमाई के लिए ज्यादा सोचते हैं, क्योंकि उन्होंने जो अपनी पहली पोशाक में नर्स का रूप धारण किया था, जिसमें वो ब्रालेस होकर अपनी टैन लाइन्स दिखाती हुई नजर आई थीं तो वो केवल इसलिए, क्योंकि हैलोवीन आउटफिट के लिए वो मॉडलिंग करने लगीं हैं। पेज ने संकेत दिया है कि इस अक्टूबर में हर दिन और भी नए आउटफिट्स आएंगे। मामला ये है कि अपनी खूबसूरती के चलते उन्हें कंपनियां मार्वेâट में मॉडल के रूप में खड़ा करती हैं।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार