हुईं इमोशनल

३ अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनानेवाली हिना खान को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए लोगों ने उन्हें कैंसर की जंग जीतने के लिए हिम्मत दी। हिना ने लोगों से मिले तोहफों और फूलों के गुलदस्तों से भरे कमरे की वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। उनकी आंखों पर पट्टी बांधकर उन्हें उस कमरे में ले जाया जाता है, जहां ढेर सारे तोहफे रखे थे। जब वो कमरे में आती हैं और उनकी आंख से कपड़ा हटाया जाता है तो एकदम से हैरान रह जाती हैं। उन्हें समझ नहीं आता कि वो कैसे रिएक्ट करें और ये सब देखकर वो इमोशनल हो जाती हैं। एक केक जिसमें वो दुल्हन वाले अटायर में रैम्प वॉक करती नजर आ रही हैं, को उसे देख उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता। सभी को दिल से थैंक यू कहनेवाली हिना ने कहा कि पैंâस ने उनका हर मुश्किल समय में साथ दिया है।

अन्य समाचार