मुख्यपृष्ठनए समाचारदिल्ली पुलिस का एल्विश, भारती सहित ५ यूट्यूबर्स को समन ... रु....

दिल्ली पुलिस का एल्विश, भारती सहित ५ यूट्यूबर्स को समन … रु. ५०० करोड़ की हुई धोखाधड़ी!

३० हजार लोगों ने मोबाइल ऐप ‘हायबॉक्स’ में किया था निवेश
दिल्ली पुलिस ने ऐप के जरिए ५०० करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में कॉमेडियन भारती सिंह और ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन-२’ के विनर व यूट्यूबर एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान सहित तीन अन्य को तलब किया है। आरोप है कि इन्होंने ‘हायबॉक्स’ मोबाइल ऐप में निवेश करने का प्रलोभन देकर ३० हजार से ज्यादा लोगों से ठगी की है।
पुलिस उपायुक्त (आईएफएसओ स्पेशल सेल) हेमंत तिवारी के मुताबिक, हायबॉक्स मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए आरोपी ने रोजाना एक से पांच फीसदी की गारंटीड रिटर्न का वादा किया था, जो एक महीने में ३० से ९० फीसदी के बराबर है। इस ऐप को फरवरी २०२४ में लॉन्च किया गया था, जिसमें ३०,००० से ज्यादा लोगों ने निवेश किया था। शुरुआती पांच महीनों में निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिला। हालांकि, जुलाई से ऐप ने तकनीकी गड़बड़ियों, कानूनी मसलों, जीएसटी मुद्दों आदि का हवाला देते हुए पेमेंट रोक दिया। डीसीपी तिवारी ने कहा, ‘कथित कंपनियां उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपना ऑफिस बंद करने के बाद गायब हो गर्इं।’ पुलिस ने कहा कि मास्टरमाइंड शिवराम को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके चार अलग-अलग बैंक खातों से १८ करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं।

अन्य समाचार