एक तरफ जहां लोगो में त्योहारों को लेकर खुशी का माहौल है, वहीं दूसरी तरफ दशहरे से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए यूपी की योगी सरकार ने संपत्ति का ब्योरा न देने वाले ३२,६२४ राज्य कर्मियों का सितंबर माह का वेतन रोक दिया है। सीएम योगी ने विभागीय अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि जब तक संपत्तियों का ब्योरा नहीं दे देते हैं इन कर्मियों का वेतन जारी नहीं किया जाएगा। कार्मिक विभाग के आदेश के बाद वेतन रोके जाने से राज्य कर्मियों में हड़कंप मच गया है। प्रदेश में राज्य कर्मचारियों की कुल संख्या ८२, ५९६७ है। इनमें से ३० सितंबर तक ७९, ३३४३ कर्मचारियों ने ही आय का ब्योरा दिया।