मुख्यपृष्ठग्लैमरमैं तेरे जिक्र में नहीं... 

मैं तेरे जिक्र में नहीं… 

ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित होने के बावजूद अपने पैंâस के साथ हमेशा पॉजिटिव मैसेज शेयर करनेवाली हिना खान ने अपने जन्मदिन की वीडियो शेयर करने के बाद एक ऐसी पोस्ट शेयर की है जिसे देखकर उनके पैंâस परेशान हो गए हैं। हिना ने लिखा है, ‘मैं तेरे जिक्र में भी नहीं और मुझे तू लफ्ज-लफ्ज याद है।’ इसके बाद शेयर किए गए वीडियो में एक शख्स कहता है, ‘आप मुझे पूरी जिंदगी भूल सकते हो, लेकिन मैं आखिरी सांस तक हमेशा याद रखूंगा। आप दुनिया के एंड तक जा सकते हो, लेकिन मैं उतनी ही दूर आ सकता हूं आपसे मिलने। आप हमारी यादों को धुंधला कर सकते हो, लेकिन आपकी खूबसूरत आंखें हमेशा मुझे याद रहेंगी। आप नए चेहरों के आस-पास रहोगे, लेकिन मेरा दिल आपके पास ही रहेगा। आप नया प्यार, नए सपने देखोगे, लेकिन मैं वही रहूंगा। आप हमारी बातों को शांत कर दोगे, लेकिन मैं उनकी गूंज सुनता रहूंगा। आप मुझे छोड़कर आगे चले जाओगे, लेकिन मैं आपको हमेशा अपने साथ लेकर चलूंगा। आप मुझे भूल सकते हो, लेकिन मैं हमेशा याद रखूंगा। आप मेरे बिना रह सकते हो, लेकिन मैं आपकी यादों के बिना भी नहीं।’

अन्य समाचार