मुख्यपृष्ठनए समाचारडायबिटीज मरीजों को मिलेगी राहत  ...ऑपरेशन से होगा इलाज

डायबिटीज मरीजों को मिलेगी राहत  …ऑपरेशन से होगा इलाज

सामना संवाददाता / मुंबई
डायबिटीज (मधुमेह) एक ऐसी बीमारी है, जो एक बार हो जाए तो जीवनभर खत्म नहीं होती, लेकिन अब एक उपलब्धि हासिल करते हुए चीनी वैज्ञानिकों ने डायबिटीज के इलाज के लिए एक नए उपचार की घोषणा की है। यह नई तकनीक लाखों लोगों के लिए आशा की किरण बन सकती है। ‘टियांजिन फर्स्ट सेंट्रल हॉस्पिटल’ और ‘पेकिंग यूनिवर्सिटी’ के शोधकर्ताओं ने इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके शोध प्रतिष्ठित जर्नल सेल में प्रकाशित हुए हैं। वैज्ञानिकों ने स्टेम सेल प्रत्यारोपण का उपयोग करके टाइप-१ डायबिटीज के इलाज के लिए इस नए उपचार की घोषणा की। यह दुनिया में पहली बार है कि इस तरह की प्रक्रिया ने किसी मरीज को इंसुलिन की आवश्यकता के बिना स्वाभाविक रूप से ब्लड शुगर के लेवल को नियंत्रित करने में मदद की। अब तक टाइप-१ डायबिटीज के इलाज के लिए आइलेट सेल प्रत्यारोपण को एक आशाजनक तरीका माना जाता रहा है। इंसुलिन और ग्लूकागन जैसे प्रमुख हार्मोन का उत्पादन करने के लिए जिम्मेदार अग्नाशय की आइलेट कोशिकाएं ब्लड शुगर के लेवल को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इस प्रक्रिया में मृतक दाताओं से आइलेट कोशिकाओं को इकट्ठा करना और उन्हें टाइप-१ मधुमेह रोगियों के लीवर में प्रत्यारोपित करना शामिल था।

अन्य समाचार