भारत में बेरोजगारी की खौफनाक स्थितियां पलायन को मजबूर कर रही हैं। हजारों लोग काम की तलाश में दुनिया के दूसरे देशों में पलायन कर रहे हैं। भारत में चपरासी और फोर्थ क्लास के जॉब के लिए पीएचडी से लेकर उच्च शिक्षित युवाओं के आवेदन के बाद अब विदेशों में भारतीयों की चपरासी और वेटर जैसे जॉब के लिए लंबी-लंबी लाइनें परेशान कर रही है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में बेरोजगारी की एक खौफनाक तस्वीर सामने आई है, जहां एक होटल में चपरासी और वेटर की नौकरी के लिए भारी संख्या में भारतीय स्टूडेंट्स के आवेदन और लंबी लाइनें लगी हुई हैं। दरअसल, कनाडा के ब्रैम्पटन शहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में काफी संख्या में भारतीय तंदूरी फ्लेम रेस्त्रां के बाहर लाइन लगाए हुए हैं। रेस्टोरेंट में चपरासी और वेटर की जरूरत के लिए विज्ञापन के बाद ३,००० से अधिक भारतीय वहां लाइन लगाए दिख रहे हैं। मेघ अपडेट्स नामक एक सोशल मीडिया यूजर ने `एक्स’ पर वीडियो पोस्ट किया है।
गौरतलब है कि इस वीडियो ने अंतर्राष्ट्रीय छात्रों, खासकर कनाडा में अध्ययन या काम करने के इच्छुक छात्रों के लिए उपलब्ध अवसरों के बारे में बहस छेड़ दी है। बता दें कि भारत में बेरोजगारी दर काफी बढ़ती जा रही है। इसीलिए भारत के कई युवा छात्र बेहतर भविष्य के लिए भारत छोड़कर विदेश का रुख कर लेते हैं। तो पहले नंबर पर भारतीयों की पसंद कनाडा है। फिर अमेरिका, यूएई, ऑस्ट्रेलिया और बाकी देश है। अगर पंजाब की बात की जाए तो ज्यादातर पंजाबी लोग कनाडा में रहते हैं और हर साल पंजाब से बहुत से लोग कनाडा जाते हैं।