राजस्थान के भरतपुर शहर के कंजौली लाइन आर्मी एरिया में आग बुझाने के प्रशिक्षण के दौरान एक अग्निवीर की मौत हो गई। प्रशिक्षण के दौरान एक फायर सिलिंडर फट गया, जिसमें अग्निवीर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। मृतक अग्निवीर उत्तर प्रदेश के कन्नौज क्षेत्र के सूखी गांव का रहने वाला था। घटना की सूचना के बाद शनिवार सुबह परिजन आरबीएम अस्पताल पहुंचे, जहां पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
सेवर थाना के एएसआई विजय कुमार ने बताया कि शहर के कंजौली लाइन आर्मी एरिया में अग्निवीर यूनिट का आग बुझाने का प्रशिक्षण चल रहा था। इसी दौरान आग बुझाने का सिलिंडर (फायर सिलिंडर) फट गया। सिलिंडर फटने से अग्निवीर सौरभ कुमार (२४) पुत्र राकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अग्निवीर सौरभ को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। आर्मी अधिकारियों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। दो भाई और तीन बहनों में सौरभ तीसरे नंबर का था। वो अग्निवीर के रूप में अगस्त २०२३ में भर्ती हुआ था और भरतपुर की अग्निवीर रेजिमेंट में दो माह पहले ही आया था।