मुख्यपृष्ठनए समाचारअजीत पवार गुट के नेताओं में भगदड़!.. शरद पवार की पार्टी में...

अजीत पवार गुट के नेताओं में भगदड़!.. शरद पवार की पार्टी में शामिल होने के लिए लगी कतार

सामना संवाददाता / मुंबई

विधानसभा चुनाव नजदीक आने के कारण एनसीपी (शरदचंद्र पवार) सुप्रीमो शरद पवार के पुणे स्थित निवास पर राजनीतिक गतिविधियों में तेजी आ गई है। विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए शरद पवार से मिलने वालों की लाइन लग गई है। इसे लेकर जहां चर्चा शुरू है वहीं अजीत पवार गुट की चिंताएं बढ़ गई हैं।
पुणे में शरद पवार के मोदीबाग निवास के सामने भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इस भीड़ ने मेले का रूप ले लिया है। विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों और उनके समर्थकों की लाइनें शरद पवार के घर के सामने लगी हैं। यह भीड़ इस बात की ओर इशारा करती है कि महाराष्ट्र में सिर्फ मविआ ही मजबूत स्थिति में हैं।
अजीत पवार के गुट से जुड़े कई नेताओं की भी शरद पवार के घर पर टिकट की उम्मीद में दौड़ लगी है। पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के बेटे सलील देशमुख ने भी शरद पवार से मुलाकात की। इसके अलावा संदीप क्षीरसागर भी शरद पवार से मिलने पहुंचे।
लोकसभा चुनाव में महाविकास आघाड़ी (मविआ) को बड़ी सफलता मिली थी, जिसमें शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस ने ८० प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ १० में से ८ सीटें जीती थीं। जैसे लोकसभा में शरद पवार का करिश्मा चला, वैसा ही करिश्मा विधानसभा चुनाव में भी चलने की उम्मीद है, इसलिए कई इच्छुक उम्मीदवार शरद पवार की पार्टी में प्रवेश करने के इच्छुक हैं। खास बात यह है कि इनमें से कई नेता अजीत पवार के गुट से हैं, जिससे अजीत पवार की चिंताएं और बढ़ सकती हैं।
नई मुंबई में अजीत पवार गुट को बड़ा झटका
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गुट) को नवी मुंबई में बड़ा झटका लगा है, जहां पूर्व महिला जिला अध्यक्ष और प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता देशमुख ने सैकड़ों महिला पदाधिकारियों के साथ शरद पवार गुट में प्रवेश कर लिया। मुंबई, नवी मुंबई और पनवेल में रहने वाले सातारा जिले के निवासियों का एक समारोह वाशी में आयोजित किया गया, जिसमें विधायक शशिकांत शिंदे और सांसद बाला मामा म्हात्रे की उपस्थिति रही। इस अवसर पर सुनीता देशमुख ने अपने समर्थकों के साथ प्रवेश किया। इस बड़े कदम से नवी मुंबई में अजीत पवार गुट को काफी नुकसान हुआ है, जबकि शरद पवार गुट को मजबूती मिली है।

अन्य समाचार