मुख्यपृष्ठनए समाचार८ साल बाद भी शुरू नहीं हुआ शिव स्मारक का कार्य... किसके...

८ साल बाद भी शुरू नहीं हुआ शिव स्मारक का कार्य… किसके दबाव में रुका है काम?..रोहित पवार ने जताया संदेह

सामना संवाददाता / मुंबई

नर्मदा नदी में सरदार वल्लभभाई पटेल के स्मारक को कोई समस्या नहीं है, लेकिन अरब सागर में छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक को ही समस्या क्यों है? क्या इस स्मारक को बनने से रोकने के लिए किसी का दबाव तो नहीं है? ऐसे बहुत से प्रश्न हैं जो आम शिवप्रेमियों को पूछने की जरूरत है। रोहित पवार ने कहा कि सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए।

करीब ८ साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरब सागर में छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक का जल पूजन किया था, लेकिन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता रोहित पवार ने कहा है कि अभी तक इस स्मारक की एक भी ईंट नहीं रखी गई है। उन्होंने यह भी संदेह जताया है कि इस स्मारक को बनने से रोकने के लिए किसी का दबाव तो नहीं है? ऐसी शंका रोहित पवार ने जाहिर की है।
बता दें कि सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए रोहित पवार ने कहा कि अरब सागर में छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जल पूजन किए जाने के ८ साल बाद भी स्मारक की एक ईंट भी नहीं रखी गई है। इस संबंध में मैंने जुलाई २०२२ में मुख्यमंत्री से मुलाकात की और पत्र दिया, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं मिला। एक साल बाद जुलाई २०२३ में मैंने तत्कालीन राज्यपाल महामहिम बैस साहब से मुलाकात की और उनसे इस पर विचार करने का अनुरोध किया। उन्होंने मुख्य सचिव को तुरंत इस पर गौर करने का आदेश दिया, फिर भी सरकार निष्क्रिय बनी रही। इससे पता चलता है कि सरकार कितनी गंभीर है। वैसे भी अगर राज्य सरकार ने समन्वय किया होता तो निश्चित रूप से स्मारक बन गया होता, है ना?

अन्य समाचार