रायपुर । शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) के प्रदेश प्रवक्ता संजय नाग ने प्रेस में जानकारी देते हुए बताया कि रायपुर एम्स अस्पताल की कमियों को देखते हुए शिवसेना (बालासाहेब ठाकरे) ने एम्स के निदेशक की अनुपस्थिति में डा. नितिन बोरकर एम.एस. आफिस को ज्ञापन सौपा।
बता दें अस्पताल द्वारा सिटी स्केन, सोनोग्राफी के लिए बहुत लंबा समय लिया जाता है, जिसके कारण जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ठेके पद्धति से चल रही हाउसकीपिंग से लेकर वार्ड ब्वाय और सुरक्षा कर्मी तक से नौकरी के नाम पर ढेर सारे पैसे लिए जाते हैं। अस्पताल में फैली गंदगी को लेकर भी संजय नाग से सवाल उठाए। ठेके पद्धति पर चल रही हाउसकीपिंग के ठेकों को तुरंत निरस्त करने की बात संजय नाग ने कही।
मरीजों के खान-पान के मुद्दे को उठाते हुए संजय नाग ने कहा कि केंटिन मे गुणवत्ता की बहुत कमी है। ब्लड की जांच और बहुत सारी दवाइयां बाहर से मंगाईं जातीं हैं।
हार्निया के ऑपरेशन के लिए एक साल का टाईम जाता है। अतएव शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ एम्स प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा, जिस पर तुरन्त ही कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में संजय नाग, बल्लू जांगडे, संतोष मार्कण्डे, आनंद तिवारी, प्रमोद साहू, विजय नाग, ओम जंघेल के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।