रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म की हीरोइन दीपिका पादुकोण भले ही न पहुंच पाई हों, लेकिन रणवीर सिंह ने दीपिका की कमी को पूरा करते हुए बताया कि इस फिल्म में केवल वो और दीपिका ही नहीं, बल्कि उनकी बेटी भी है। रणवीर सिंह, अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और श्वेता तिवारी जैसे तमाम कलाकारों से सजी इस फिल्म के लॉन्च पर रणवीर सिंह ने कहा, ‘दीपिका तो बेबी के साथ बिजी हैं इसलिए आ नहीं पार्इं। मेरी ड्यूटी नाइट को है, तो मैं आ गया। इतने सारे स्टार्स हैं हमारी पिक्चर में। तो मैं बता दूं कि ये मेरी बेबी का डेब्यू है। बेबी सिम्बा।’ रणवीर ने आगे कहा, ‘क्योंकि दीपिका शूटिंग के टाइम पर प्रेग्नेंट थीं तो लेडी सिंघम, सिम्बा और बेबी सिम्बा की तरफ से आप सबको एडवांस में हैप्पी दिवाली। इंजॉय करें। दिवाली मनाएं परिवार संग। बस आपके प्यार और दुआ के लिए।’