मुख्यपृष्ठखेलभारत ने तोड़ा पाकिस्तानी रिकॉर्ड

भारत ने तोड़ा पाकिस्तानी रिकॉर्ड

टी-२० इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों का डेब्यू करवाने में भारत पहले नंबर पर पहुंच गया है और पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-२० मैच में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल के उभरते हुए गेंदबाज मयंक यादव और नितीश कुमार रेड्डी का डेब्यू करवाया। ऐसे में अब तक टी-२० इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से ११७ प्लेयर्स डेब्यू कर चुके हैं। पाकिस्तान की तरफ से अभी तक टी-२० इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल ११६ खिलाड़ी खेल चुके हैं। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है। उसकी तरफ से अभी तक कुल १११ प्लेयर्स टी-२० इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-२० मैच में भारतीय टीम का हर दांव बिल्कुल सही बैठा। बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का पैâसला किया, जो सही साबित हुआ। बांग्लादेश की टीम सिर्फ १२७ रनों पर सिमट गई। इसके बाद भारतीय टीम ने बहुत ही आसानी से इस टारगेट को चेज कर लिया। टीम इंडिया की तरफ से हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया। इन खिलाड़ियों की वजह से ही भारतीय टीम सीरीज में १-० की लीड लेने में कामयाब हो गई।

अन्य समाचार