मुख्यपृष्ठग्लैमरपापा बनने का असर

पापा बनने का असर

हाल ही में अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कुछ ऐसा घटा, जिसे देखकर लोग रणवीर सिंह की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, इवेंट के दौरान जब रणवीर सिंह अपने पैंâस से मिलने पहुंचे तब उन्होंने देखा कि एक छोटी बच्ची भीड़ में फंस गई है और बहुत रो रही है। बिना किसी हिचकिचाहट के रणवीर ने तुरंत उस बच्ची को गोद में उठाया और उसे उसकी मां के पास पहुंचा दिया। इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘सिंबा, अब सुपरमैन बन गया है।’ जबकि दूसरे ने मजाक में लिखा, ‘पापा बनने का असर है।’ कई लोगों ने रणवीर की तारीफ करते हुए कहा, ‘वो एक अच्छे पिता बन गए हैं।’ एक यूजर ने लिखा, ‘इसीलिए भगवान ने उन्हें बेटी दी है, वो इसके लायक हैं।’

अन्य समाचार