पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज बाबर आजम…., इन्हें सिर्फ बल्लेबाज कहा जा रहा है क्योंकि ये किसी एंगल से अब स्टार तो रहे नहीं। उनका प्रदर्शन लगातार खराब ही नजर आ रहा है। कुछ दिनों पहले जब उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दिया था तो सभी ने सोचा था कि अब शायद वे कुछ कमाल कर दिखाएंगे, लेकिन हर बार की एक बार फिर वे फ्लॉप ही नजर आए। यानी टाय-टाय फिस्स…! दरअसल, इन दिनों इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है। मुल्तान में पाकिस्तान क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में चल रहे पहले टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाज आसानी से रन बना रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम एक बार फिर से फ्लॉप हो गए हैं और इंग्लैंड के खिलाफ वह कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में बाबर आजम ७१ गेंद का सामना करते हुए सिर्फ ३० रन ही बना पाए और वह आउट हो गए, जबकि इसी पारी में पाकिस्तान की तरफ से शान मसूद ने १५१ रन की पारी खेली है और अब्दुल्ला शफीक ने भी १०२ रन बनाकर शानदार शतक लगाया है। लेकिन बाबर आजम का लगातार खराब प्रदर्शन पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसे में अब उनके फैंस उनके घटिया प्रदर्शन से बेहद नाराज नजर आ रहे हैं।