मुख्यपृष्ठस्तंभझांकी : विधायक पिटा

झांकी : विधायक पिटा

अजय भट्टाचार्य

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में भाजपा विधायक योगेश वर्मा को एक युवक ने थप्पड़ मार दिया। पुलिस ने बीच-बचाव कर विधायक को छुड़वाया। बाद में विधायक समर्थकों ने भी युवक के साथ मारपीट की। इस पूरे मामले का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह बवाल अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में हुआ, जिसके बाद पूर्व सभापति पुष्पा सिंह के पति व जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह और उनके साथियों ने वर्मा के साथ मारपीट कर डाली। वर्मा का आरोप है कि बैंक चुनाव में धांधली की गई है। बैंक चुनाव के दौरान भारी बवाल देखने को मिला। इस दौरान जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष ने सदर सीट से बीजेपी विधायक को थप्पड़ मार दिया। बताया जा रहा है कि जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष की पत्नी बैंक अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी जता रही है। बैंक में सभापति के पद के लिए चुनाव है। बुधवार को बैंक अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने विधायक का समर्थक का पर्चा दाखिल करवाने पहुंचा था। आरोप है कि पूर्व बैंक अध्यक्ष पुष्पा सिंह ने पर्चा फाड़ दिया और उसकी पिटाई की। इसके बाद सदर विधायक मौके पर पहुंचे। इसी दौरान सामने से आ रहे अवधेश सिंह ने उनको थप्पड़ मार दिया। यह घटना सूबे के मुखिया और उनकी पार्टी के घनघोर प्रचार पर धब्बा है, जिसमें ‘कानून के राज’ की डींग मारी जाती है।
अधकचरे सारथी
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों की मुनादी कभी भी हो सकती है। कल्याण शहर भाजपा के अध्यक्ष वरुण सदाशिव पाटील की नजर भी चुनाव टिकट पर है, ताकि विधायक का चुनाव लड़ सकें इसलिए पोस्टर- बैनर लगाकर इन दिनों जनता को नवरात्रि की शुभकामनाएं दे रहे हैं। मगर शुभकामना वाले पोस्टर पर जो श्लोक लिखा है, उसे देखकर दुर्गा सप्तशती शर्म से पानी-पानी है। इन भाजपाइयों को श्लोक की जानकारी नहीं है और कहते हैं कि हम हिंदुत्व के सारथी हैं। ऐसे हिंदुत्व के सारथियों से हिंदू जनमानस कितना प्रसन्न होगा? देवी भली करे!

(लेखक वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं तथा व्यंग्यात्मक लेखन में महारत रखते हैं।)

अन्य समाचार