विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा समेत जहां १८ कंटेस्टेंट ‘बिग बॉस-१८’ का हिस्सा बन चुके हैं, वहीं ‘१९वें कंटेस्टेंट’ के रूप में बिग बॉस के घर में बंधे ‘गधराज’ को लेकर पशु कल्याण संगठन पेटा ने नाराजगी जताते हुए शो मेकर्स को एक चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में पेटा ने लिखा है, ‘हमें बिग बॉस के घर में गधे को रखे जाने के कारण बहुत से परेशान लोगों की शिकायतें मिल रही हैं। उनकी चिंताएं जायज हैं और उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।’ शो में एक जानवर को शामिल किए जाने को ‘दुखद’ बताते हुए पेटा इंडिया ने शो के होस्ट से आग्रह किया है कि बतौर होस्ट और अपने स्टार पावर का इस्तेमाल करके वो इस गधे को संगठन को सौंप दें, ताकि उसे दूसरे रेस्क्यू किए गए गधों के साथ सेंचुरी में रखा जा सके। पेटा ने चिट्ठी में यह भी कहा गया है कि शो के सेट पर जानवरों का इस्तेमाल कोई हंसी-मजाक की बात नहीं है। इसके साथ ही सलमान खान से आग्रह किया गया है कि वो जानवरों का इस तरह ‘मनोरंजन के लिए इस्तेमाल’ से बचें।