पांच लाख नौकरियां भी चली गईं, विपक्ष का गंभीर आरोप
सामना संवाददाता / मुंबई
मोदी और शाह के आदेश पर पिछले ढाई साल में महायुति सरकार ने ७.५ लाख करोड़ के उद्योगों को महाराष्ट्र से गुजरात भेजा है। इतना ही नहीं इसके साथ ही राज्य से ५ लाख नौकरियां भी गुजरात चली गई हैं। इस तरह का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने एटीएम बनाकर महाराष्ट्र को वैâसे लूटा, इसकी जानकारी जनता तक पहुंचाने का काम कांग्रेस का ‘प्रचार रथ’ करेगा।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले और विधायक व कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात ने मंत्रालय के पास राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास कांग्रेस पार्टी के चित्ररथ (अभियान रथ) का उद्घाटन किया। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए नाना पटोले ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नेतृत्ववाली महायुति सरकार ने राज्य को लूट लिया है। महाराष्ट्र में आने वाला निवेश गुजरात की ओर मोड़ दिया गया और राज्य में लाखों का निवेश और युवाओं का रोजगार खत्म हो गया। मोदी के आदेश के बाद शाह, एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार ने महाराष्ट्र को गुजरात के पास गिरवी रख दिया है। इसलिए इस जानकारी को जनता तक पहुंचाने के लिए ऐसे कई प्रचार रथ पूरे राज्य में जाकर जानकारी देंगे।
मोदी के कथन को गंभीरता से न लें
हरियाणा विधानसभा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस पार्टी पर लगाए गए आरोप का जवाब देते हुए नाना पटोले ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की पीडीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई और ३.५ साल तक सत्ता का आनंद लिया। उन्हें पहले यह देखना चाहिए कि भाजपा ने सत्ता के लिए किसके साथ गठबंधन किया है। नाना पटोले ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी जो कहते हैं, उसे गंभीरता से न लें।