भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग पाकिस्तान के मुल्तान स्टेडियम में २००४ में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में तिहरा शतक लगाकर मुल्तान का सुल्तान बने थे। अब दुनिया में दूसरा मुल्तान का सुल्तान आ चुका है। जी हां, इंग्लैंड के खिलाड़ी हैरी ब्रूक दूसरे नंबर पर आ गए हैं। ब्रूक ने ३१० गेंदों में यह कमाल किया है। ब्रूक पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि मुल्तान टेस्ट में हैरी ब्रूक और जो रूट ने इतिहास रचते हुए इंग्लैंड के लिए टेस्ट की सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड बनाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए ४५४ (५२२ गेंद) रनों की साझेदारी की, जो इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे बड़ी साझेदारी (रनों के लिहाज से) रही। इससे पहले इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे बड़ी साझेदारी बनाने का रिकॉर्ड ग्रीम फाउलर और माइक गैटिंग के नाम पर था, जिन्होंने १९५७ में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चौथे विकेट के लिए ४११ रनों की साझेदारी की थी।