मुख्यपृष्ठनए समाचारमोदी-शाह की रोज-रोज की यात्राओं से मुंबईकर त्रस्त!

मोदी-शाह की रोज-रोज की यात्राओं से मुंबईकर त्रस्त!

सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घंटी बजनेवाली है। इसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह इन दिनों महाराष्ट्र और मुंबई के खूब दौरे कर रहे हैं। बार-बार इन दोनों के यहां की यात्रा से मुंबईकर त्रस्त हैं। इसकी वजह है इन दोनों के आने के कारण शहर में होनेवाला विशेष बंदोबस्त। पिछले १० दिनों में इन दोनों हस्तियों ने शहर के कई दौरे किए हैं।
गौरतलब है कि जब इस तरह की वीआईपी मूवमेंट होती है तो इसके लिए खास व्यवस्था की जाती है। कल गृहमंत्री अमित शाह अचानक मुंबई आए थे। ऐसे में एयरपोर्ट से लेकर दक्षिण मुंबई तक का क्षेत्र पूरी तरह से पुलिस छावनी में बदल दिया गया था। हैरानी की बात है कि अमित शाह का जो रूट तय था, उसके अलावा अन्य रास्तों पर भी पुलिस तैनात कर दी गई थी। इससे हर तरफ भारी जाम का नजारा नजर आ रहा था। कई जगहों पर सिग्नल व्यवस्था मैनुअली ऑपरेट की जा रही थी। इससे प्रमुख रास्ते बुरी तरह से जाम हो गए थे। ऐसे में वाहन चालकों का मूड खराब हो रहा था। बांद्रा में फंसे एक वाहन चालक का कहना था कि अभी चार दिन पहले पीए मोदी के आने के कारण इसी तरह रास्ते पर जाम लग गया था। इससे काफी परेशानी हुई।

ऐसी वीआईपी मूवमेंट के लिए खास व्यवस्था की जाती है। कल गृहमंत्री अमित शाह के अचानक मुंबई दौरे पर एयरपोर्ट से लेकर दक्षिण मुंबई तक का क्षेत्र पूरी तरह से पुलिस छावनी में बदल दिया गया था।

अन्य समाचार