मुख्यपृष्ठनए समाचारघाती सरकार के आखिरी मंत्रिमंडल की बैठक में ८० फैसले ... दो...

घाती सरकार के आखिरी मंत्रिमंडल की बैठक में ८० फैसले … दो वर्षों में महाराष्ट्र को है लूटा …आदित्य ठाकरे का जोरदार हमला

सामना संवाददाता / मुंबई
घाती सरकार के मंत्रिमंडल की आखिरी बैठक कल हुई। इस बैठक में सरकार ने ८० पैâसलों पर मुहर लगा दी। लेकिन बीते दो सालों में घाती सरकार ने केवल महाराष्ट्र को लूटने का काम किया है। इस तरह का जोरदार हमला शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने किया है। सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स के अपने आधिकारिक एकाऊंट से किए पोस्ट के जरिए आदित्य ठाकरे ने कहा कि असंवैधानिक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ये पैâसले बीते दो सालों में क्यों नहीं लिया। सबसे बड़ा यही सवाल उठ रहा है। उन्होंने कहा है कि मंत्रिमंडल में लिए गए ये पैâसले मतलब अच्छे दिन की तरह घाती गुट के खोखले आश्वासन हैं। आदित्य ठाकर ने कहा कि बीते दो सालों में शिंदे और लूटेरे गैंग ने महाराष्ट्र को केवल लूटने का काम किया है।

अन्य समाचार