अंबरनाथ नपा की अच्छी-खासी आय होने के बावजूद जनसुविधाएं मुहैया कराने में प्रशासन कहीं न कहीं फेल साबित हो रहा है। इसका जीता-जागता उदाहरण है अंबरनाथ (पूर्व) के कानसाईं सेक्शन रोड, शिवसेतु के पास साई बाबा मंदिर के बगल से हुतात्मा चौक के लिए बनाई गई सीढ़ियां। उन सीढ़ियों से हजारों लोग रोजाना स्टेशन गाड़ी पकड़ने के लिए आते और जाते हैं। सीढ़ियों पर लगाई गई लोहे की रेलिंग जहां गायब है, वहीं लाइट की भी उचित व्यवस्था नहीं है। अब सवाल यह उठता है कि अंबरनाथ के नेता क्या कर रहे हैं? अंबरनाथ नपा के सार्वजनिक विभाग की अनदेखी के कारण राहगीर परेशान हैं। मेरी अंबरनाथ के मुख्याधिकारी और प्रशासक से गुजारिश है कि टूटी हुई सीढ़ियों को बनाने के साथ ही वे रेलिंग और लाइट की व्यवस्था करें।
-अनुपम पांडेय, उल्हासनगर