मुख्यपृष्ठनए समाचारट्रंप ने ली मोदी की क्लास!

ट्रंप ने ली मोदी की क्लास!

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत की आलोचना की है। एक दिन पहले ही ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना दोस्त बताया था, वहीं अब उन्होंने आरोप लगाया है कि विदेशी वस्तुओं पर सबसे ज्यादा टैक्स लगाने वाले देशों में भारत सबसे ऊपर है। ट्रंप ने कहा है कि वो अगर सत्ता में आते हैं तो जैसे को तैसा टैक्स सिस्टम लाएंगे। ट्रंप ने कहा है कि उनकी योजना का सबसे अहम हिस्सा है अमेरिका को दोबारा असाधारण तौर पर धनवान बनाना। उन्होंने कहा कि ये शब्द मेरे प्लान के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हम सामान्य तौर पर टैरिफ नहीं लगाते है। ट्रंप ने गुरुवार को एक रैली के दौरान भारत की ओर से अधिक टैरिफ (कर) लगाए जाने की आलोचना करते हुए कहा है कि अगर वह राष्ट्रपति चुनाव जीतते हैं तो पारस्परिक टैक्स व्यवस्था लाएंगे।

अन्य समाचार