मुख्यपृष्ठनए समाचारदिनदहाड़े बीवी की गला रेतकर हत्या...मीरा रोड में खौफ का माहौल

दिनदहाड़े बीवी की गला रेतकर हत्या…मीरा रोड में खौफ का माहौल

-परिवार में चल रहा था बच्चों की कस्टडी का विवाद

अमर झा / मीरा रोड

मुंबई से सटे मीरा रोड के नया नगर परिसर में उस समय सनसनी पैâल गई जब एक शौहर ने अपनी बीवी की दिनदहाड़े बीच सड़क पर गला रेत कर हत्या कर दी। मुस्लिम इलाका होने के कारण अधिकांश लोग जुमे की नमाज पढ़ने की तैयारी में थे। घटना के बाद महिला को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के अनुसार, शौहर-बीवी दोनों अलग-अलग रहते थे और दोनों के बीच बच्चों की कस्टडी को लेकर विवाद चल रहा था। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी नदीम अजीज खान को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि बांद्रा में रहने वाली अमरीन की शादी मीरा रोड में रहने वाले नदीम खान से हुई थी। उनके दो बच्चे, एक लड़का और लड़की हैं जो नदीम के साथ रहते हैं। अमरीन का नदीम खान से पिछले डेढ़ साल से पारिवारिक विवाद चल रहा था। उसने अपने दोनों बच्चों की कस्टडी पाने के लिए ठाणे सत्र न्यायालय में मुकदमा दायर किया था। उसके आधार पर कोर्ट ने अगस्त महीने में बच्चों की कस्टडी अमरीन को दे दी, लेकिन पति नदीम बच्चों की कस्टडी देने को तैयार नहीं था, जिसके बाद अमरीन ने फिर से अदालत में शिकायत की। अदालत ने पुलिस को बच्चों की कस्टडी लेने के लिए सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया। पुलिस की मानें तो गुरुवार को पुलिस आरोपी के घर पर जब गई तो पता चला कि बेटे को अजमेर भेज दिया गया है। शुक्रवार को अमरीन बेटी से मिलने मीरा रोड स्थित उसके स्कूल गई। इस बात की भनक आरोपी को लग गई, जिसके बाद आरोपी भी वहां पहुंचा गया। दोनों के बीच फिर से विवाद हुआ, और गुस्साए नदीम ने अमरीन की चाकू से गला रेत हत्या कर दी।

अन्य समाचार

स्याही