सामना संवाददाता / मुंबई
आकर्षक नयन नक्श वाली श्रावस्ती सुंदरी अभिनेत्री सोनाली मिश्रा हर जगह छाई हुई हैं। वे आजकल भोजपुरी सिनेमा और हिंदी सीरियल / सीरीज में व्यस्त हैं। वेब सीरीज ‘छलांग’ और अवध से सोनाली को अच्छी पहचान मिली थी। शेमारू टीवी के क्राइम शो व क्राइम पेट्रोल में भी उसने काम किया है। इकौना चौक बाजार, (श्रावस्ती, उत्तर प्रदेश) के गार्ड बाबू की चुलबुली बेटी सोनाली मिश्रा के म्यूजिक वीडियो की संख्या भी बहुत है।
सोनाली मिश्रा ने टेलीविजन शो / सीरियल में भी बहुत काम किया है। श्यामल तुलसी, राधा मोहन, शिव शक्ति, ज्योति, दो चुटकी सिंदूर, पांडेय स्टोर उनके चर्चित धारावाहिक रहे हैं। सोनाली मिश्रा भोजपुरी फिल्मों का भी आकर्षण रही हैं। जया, जय हो तुलसी मईया, सास ससुर बिन आंगन ना सोहे, मेरी बेटी मेरा अभिमान और लॉटरी। अभी वह ‘परायी बेटी’ में काम कर रही हैं। सोनाली मिश्रा का व्यक्तित्व बहुआयामी है। वह गांव हो कि शहर, मॉडर्न रोल हो कि ट्रेडिशनल हर प्रकार की भूमिका में फिट बैठती हैं और चरित्र को जीवंत कर देती हैं।