मुख्यपृष्ठनए समाचारजब रावण के पुतले को देख भड़का साड़

जब रावण के पुतले को देख भड़का साड़

उमेश गुप्ता/वाराणसी

धर्म की नगरी के यूपी काॅलेज के सामने रामलीला मैदान पर उसे समय स्थिति हास्यास्पद हो गई जब रावण का लगभग 50 फुट ऊंचा पुतला बनाकर खड़ा किया गया लेकिन विशालकाय ब्राह्मण के पुतले को लाल कागजों में लिपटा देख एक साड़ भड़क गया।

रावण के पुतले की सुरक्षा के लिए वहां रामलीला के आयोजकों ने रस्सी लगाकर घेरेबंदी की थी, लेकिन आज सुबह लगभग 10 बजे रावण के पुतले में लगे लाल रंग को देख वहां टहल रहा एक सांड़ भड़क गया।

सांड़ रस्सी की घेरेबंदी से होते हुए पुतले के पास पहुंच गया। वहां आसपास खड़े आयोजक यह दृश्य देखकर घबड़ा गए। वे सांड़ को डंडा लेकर भगाने लगे लेकिन सांड़ भागने के मुड में नहीं था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह रावण से लड़ना चाहता था।

रावण के पुतले को बचाने की आयोजकों की जिम्मेदारी रही। रावण को बचाने के लिए आसपास के लोग भी उनकी मदद के लिए डंडा लेकर दौड़ पड़े। बड़ी मुश्किल से गुस्साए सांड़ को लोग वहां से भगाने में सफल हुए।

अब आयोजक रावण के पुतले की सुरक्षा के लिए वहां पहरा देना पड़ा। ताकि पुतला दहन से पहले उसे कोई क्षति न पहुंचे। वहां पुलिस भी तैनात नहीं था। विजयादशमी पर रावण के पुतले के दहन से पहले उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी आयोजकों की रही।

अन्य समाचार

जीवन जंग