मुख्यपृष्ठनए समाचारघर खरीदने वालों सावधान! ...दिवालिया होने के कगार पर ३१४ हाउसिंग प्रोजेक्ट...

घर खरीदने वालों सावधान! …दिवालिया होने के कगार पर ३१४ हाउसिंग प्रोजेक्ट … महारेरा ने जारी की सूची

सामना संवाददाता / मुंबई 
महाराष्ट्र की घाती सरकार के राज में हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। हाउसिंग प्रोजेक्ट्स पर भी मंदी और महंगाई का सबसे ज्यादा असर पड़ा है। मुंबई और ठाणे सहित पूरे एमएमआर क्षेत्र में ३१४ आवास परियोजनाएं दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गई हैं। अब यह मामला नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में पहुंच गया है।जिसके बाद अब इन सभी परियोजनाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, राज्य में ३१४ महारेरा पंजीकृत आवासीय परियोजनाओं के खिलाफ दिवालियाखोरी की कार्रवाई चल रही है।
बताया जा रहा है कि महंगाई और मंदी के कारण हाउसिंग सेक्टर काफी संकट में है। एक तरफ घरों की कीमतें बढ़ गई हैं तो दूसरी तरफ आम लोगों के पास घर खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं, इसलिए घर नहीं बिक रहे हैं। इसी तरह, इन ३१४ परियोजनाओं में निवेशकों की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने जिन ३१४ परियोजनाओं के खिलाफ दिवालिया कार्रवाई शुरू की है। इनमें से अधिकतर २३६ परियोजनाएं मुंबई महानगरीय क्षेत्र में हैं। बताया जाता है कि मुंबई उपनगरों में ८८ में से ५१ आवास परियोजनाएं, पुणे में ५२ में से ४५, ठाणे में १०६ में से ५२, पालघर में १८ में से १६ को दिवालियापन कार्यवाही के तहत पंजीकृत की गई हैं। इसके अलावा, मुंबई शहर में नौ व्यापक परियोजनाओं में से दो में ६८ प्रतिशत फ्लैट पंजीकृत हैं, नासिक में तीन व्यापक परियोजनाओं में ३४ प्रतिशत, रायगढ़ में १५ में से १३ परियोजनाओं में ३२ प्रतिशत फ्लैट पंजीकृत हैं।  इसलिए जो ग्राहक नया घर खरीदने की सोच रहे हैं उन्हें ये लिस्ट देखनी होगी, अन्यथा धोखाधड़ी की संभावना है।

अन्य समाचार