मुख्यपृष्ठनए समाचार‘आखिरी दम तक महाराष्ट्र मोदी-शाह के हाथ में नहीं जाने दूंगा!’ -शिवसेनापक्षप्रमुख...

‘आखिरी दम तक महाराष्ट्र मोदी-शाह के हाथ में नहीं जाने दूंगा!’ -शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे

सामना संवाददाता / मुंबई
शिवतीर्थ पर शिवसेना की अति विराट दशहरा सभा में शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कल विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका। महाराष्ट्र में शिवसेना को खत्म करने की योजना बना रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को उद्धव ठाकरे ने चुनौती देते हुए कहा कि आनेवाली लड़ाई महाराष्ट्र की पहचान साबित करेगी, ऐसा कहते हुए उन्होंने आगे कहा कि जब तक मैं जीवित हूं, अपने महाराष्ट्र को लूटने नहीं दूंगा। आखिरी दम तक महाराष्ट्र मोदी-शाह का नहीं होने दूंगा। छत्रपति शिवाजी महाराज और शाहू-फुले-आंबेडकर का महाराष्ट्र मोदी-शाह के हाथ में नहीं जाने दूंगा, ऐसी गर्जना उद्धव ठाकरे ने की।
शिवसेना का दशहरा सम्मेलन कल शिवतीर्थ पर परंपरागत ढंग से उत्साह एवं उल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह सभा अति विराट थी। सभा में रिकॉर्डतोड़ भीड़ उमड़ी हुई थी। विराट सभा का मार्गदर्शन करते हुए उद्धव ठाकरे ने बीजेपी, मोदी-शाह पर जमकर हमला बोला इसके साथ ही उन्होंने गद्दारों की जमकर खिंचाई की और `घाती’ सरकार के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया।

हर जिले में बनाएंगे छत्रपति शिवाजी महाराज का मंदिर
उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा और मोदी को लगता है कि छत्रपति शिवाजी महाराज वोट देने की मशीन हैं, वे हमारे देवता हैं और हम उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज को देवता के रूप में पूजते हैं उन्होंने स्वराज का मार्ग हमें दिखाया और स्वराज के रास्ते में आने वाले दैत्यों का वध किया है। हमारी सरकार आने पर हम हर जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज का मंदिर बनवाएंगे। जैसे हम जय श्री राम बोलते हैं, वैसे ही अब हम जय शिवराय बोलेंगे, यही हमारी इच्छा है। इतना ही नहीं प्रत्येक राज्य में छत्रपति शिवाजी महाराज का मंदिर होना चाहिए और उसके आसपास उनके प्रसंग से जुड़े चित्रण होना चाहिए। शिवाजी महाराज की जयंती आई और सिर्फ फल-फूल माला और साल चढ़ाने से काम नहीं चलेगा। शिवाजी महाराज वह ताकत हैं, जिनका नाम लेने से मुर्दों में भी जान आ जाती है।

दिल्ली वालों को नेस्तनाबूद कर दूंगा
रैली में शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि दशहरा है। लोग अपने शस्त्रों की पूजा करते हैं। कोई तलवार की तो कोई बंदूक की। लेकिन हम लड़वैया मन की पूजा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिवसेनाप्रमुख आज भी प्रत्येक हृदय में बसते हैं। शिवसैनिकों के रूप में बालासाहेब ठाकरे ने एक ताकत दी है। उन्होंने सिर्फ शिवसेना ही नहीं बाघ नख भी दिया है। गद्दारों के जाने के बाद आज शिवसेना में नए अंकुर फूट रहे हैं। अगर आपका सहयोग नहीं होता तो मैं खड़े नहीं हो पाता। मां जगदंबा की तरह आप सभी मेरे साथ खड़े हो। आपके सहारे दिल्ली वालों की मंशा को नेस्तनाबूद कर दूंगा।

टाटा ने देश को नमक दिया, अब ये नमक जमीन हड़पने में लगे हैं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि रतन टाटा जैसे उद्योगपति का निधन हो गया। वे आज हमारे बीच नहीं हैं। उन्होंने देश को बहुत कुछ दिया है। एक उद्योगपति और समाजसेवक की अच्छी मिसाल दी है। उन्होंने देश को नमक दिया, लेकिन आज के उद्योगपति नमक की जमीन को निगलने में जुट गए हैं। इस दौरान उन्होंने टाटा के तमाम सामाजिक कार्यों का उल्लेख किया और उन्हें नमन किया।

भाजपा व शिंदे पर हमला
उन्होंने कहा कि आज की भाजपा का हिंदुत्व गोमूत्रधारी और गोबर वाला हिंदुत्व है इसीलिए मैंने भाजपा को लात मारा। उन्होंने कहा कि शिंदे गद्दार से जाकर कहो कि तेरा विचार बालासाहेब का विचार नहीं है। शिंदे मतलब अडानी और और सेठ जी का कुत्ता है। मैं कुत्ता प्रेमी हूं लेकिन लोमड़ी प्रेमी नहीं। यह लोमड़ी है और बाघ का चोला पहनने का प्रयत्न कर रहा है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि आरएसएस प्रमुख भागवत और आरएसएस कार्यकर्ताओं के प्रति मेरा आदर है, लेकिन उनके कामों के प्रति मेरा आदर नहीं है। अगले साल आरएसएस को १०० साल हो जाएंगे फिर भी भागवत कह रहे हैं कि सभी हिंदू एकत्र आएं। तो मेरा सवाल है कि पिछले १० साल से भी विश्व गुरु क्या कर रहे हैं? आज भी आप हिंदुओं का संरक्षण नहीं कर पाए। पूरे देश में भाजपा की सरकार होने के बाद भी देश में हिंदू खतरे में है। मेरे साथ गद्दारी हुई। घातियों ने मुझे कुर्सी से गिरा दिया। क्या तुम्हें नहीं दिखा? क्या यह भागवत को नहीं दिखाई दिया? उन्होंने कहा कि आज की भाजपा बदल गई है। पहले की भाजपा अलग थी, अबकी भाजपा हाइब्रिड हो गई है। दूसरे दलों से लोग इसमें घुस गए हैं और चोरों गद्दारों और भ्रष्टाचारियों को सिर पर बिठाते हो, यही तुम्हारी पराजय है।

अन्य समाचार