मुख्यपृष्ठनए समाचारलखीमपुर के भाजपा विधायक की पिटाई करने वाले अधिवक्ता को करणी सेना...

लखीमपुर के भाजपा विधायक की पिटाई करने वाले अधिवक्ता को करणी सेना ने किया सम्मानित…विधायक ने दोनों गनर किए वापस!

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ

बीते सप्ताह यूपी के लाखीपुर खीरी में अरबन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव में पिछड़ा समाज से जुड़े भाजपा विधायक की पिटाई करने वाले ठाकुर नेता की करणी सेना ने सम्मानित किया है। लोकसभा चुनाव के बाद उपचुनाव के ठीक पहले एक बार फिर भाजपा के खिलाफ अघोषित हुंकार भरा है। शनिवार को लाखीपुर में करणी सेना के शस्त्र पूजन कार्यक्रम में बीजेपी विधायक को पीटने वाले आरोपी अवधेश सिंह का करणी सेना के लोगों ने सम्मान करने के बाद पिछड़े और ठाकुर के आमने-सामने होने की संभावना बढ़ गयी है। राजनैतिक जानकारों का मानना है कि यह विवाद जितना बढ़ेगा, भाजपा की उतनी ही लंका लगेगी।
करणी सेना के कार्यक्रम में शामिल लोगों के अनुसार, विधायक थप्पड़ कांड में आरोपी वकील अवधेश सिंह का करणी सेना के लोगों ने न सिर्फ स्वागत किया, बल्कि उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी भी किया। मंच के सामने मौजूद प्रशंसकों व भीड़ से आवाज आयी देखो देखो कौन आया, शेर आया शेर आया का खूब नारा लगाया। गौरतलब है कि बीते बुधवार को लखीमपुर खीरी जिले में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के डेलिगेट्स के चुनाव में नामांकन को लेकर जमकर हंगामा देखने को मिला था।
इस दौरान पूर्व सभापति पुष्पा सिंह के पति और अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह ने बीजेपी विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मार दिया। पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने यह कह कर बीच बचाव करते हुए मामले को शांत करा दिया था कि तना-तनी थी, जबकि विधायक समर्थक लोगों ने 11 अक्टूबर को बड़ा प्रदर्शन करते हुए आरोपी अधिवक्ता की गिरफ्तारी की मांग किए थे। पटेल सेवा संस्थान के बैनर तले 11 अक्टूबर को हुए विरोध प्रदर्शन में अवधेश सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई थी। बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा था कि मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सूत्रों के अनुसार, विधायक ने अपने दोनों गनर वापस कर दिया है। प्रशासन उन्हें मना रहा है, लेकिन वह अभी तक माने नहीं हैं।

अन्य समाचार