मुख्यपृष्ठनए समाचारतेंदुए के बाद हाथियों का आतंक!.. हाथी ने युवक को रौंदा, खौफ...

तेंदुए के बाद हाथियों का आतंक!.. हाथी ने युवक को रौंदा, खौफ में बहराइचवासी

यूपी के बहराइच में तेंदुए के बाद अब जंगली हाथियों ने दहशत मचा रखी है। कर्तनियाघाट वन क्षेत्र में तेंदुए और हाथियों का उत्पात काफी बढ़ गया है। साइकिल से जा रहे एक युवक पर हाथी ने हमला कर दिया। पहले उसे उठाकर पटक दिया, फिर उसे पैरों तले रौंद भी दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी भी अलर्ट हो गए।
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत कर्तनियाघाट रेंज में भवानीपुर गांव के रहने वाल लाल मोहम्मद का २२ साल का बेटा मुबारक साइकिल से किसी काम से भरथापुर गांव जा रहा था, तभी कर्तनियाघाट मार्ग पर पेड़ के निकट टस्कर हाथी ने उसपर हमला कर दिया। युवक ने साइकिल छोड़कर भागने का प्रयास किया, लेकिन हाथी ने उसे पैरों तले रौंद डाला।
मौके पर पहुंचे राहगीरों ने हाका लगाया, जिसके बाद हाथी उसे छोड़कर जंगल की ओर भागा। सूचना के बाद वन विभाग व गजमित्रों की टीम मौके पर पहुंच गई, जिनके द्वारा हाका लगाकर हाथियों को जंगल की ओर भगाया गया। रेंजर रामकुमार द्वारा घायल युवक को इलाज के लिए बिछिया निजी चिकित्सक के यहां लाया गया, जहां से उसे इलाज के लिए सीएचसी मोतीपुर भेजा गया है। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हाथियों के मूवमेंट को बढ़ता देखकर वन विभाग व गजमित्रों की टीम अलर्ट मोड पर है, लोगों को सतर्क किया जा रहा है।

अन्य समाचार