यूपी के ललितपुर जिले में हैवनियत की हद पार करने वाला मामला सामने आया है। बार थाना क्षेत्र के गांव धमना में पिता ने ही अपनी १० साल की बेटी को पैरों में रस्सी बांधकर उल्टा लटका दिया और बेरहमी से पीटा। इस घटना का खौफ ८ दिन बाद भी बेटी की आंखों में दिखाई दे रहा है। बिटिया पिता का नाम सुनते ही सहम जा रही है। पिता के नाम से ही रोने लग जाती है। मां किसी तरह उसे चुप कराती है।
मिली जानकारी के अनुसार, धमना निवासी गोविंददास रैकवार ने सोमवार सुबह ८:३० बजे किसी बात से नाराज होकर अपनी १० साल की बेटी को पैरों में रस्सी बांधकर उल्टा लटका दिया। उसे बुरी तरह पीटा। बेटी रोती, छोड़ने की गुहार लगाती तो उसे और पीटता। बेटी इतनी सहम गई कि बाद में पीटे जाने पर भी उसकी आवाज तक नहीं निकल रही थी। दर्द से छटपटाती रही। पिता के खौफ के आगे दर्द भी कम पड़ गया था। खौफ में बेटी ही नहीं उसकी मां और अन्य परिजन भी थे। चाहकर भी वह उसे बचा नहीं पा रहे थे। पिता की बर्बरता जारी रही। काफी देर बाद शोर-शराबा सुन पड़ोस का एक युवक आया और उसने बच्ची को बचाया। पीटने के दौरान ही किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो दो दिन बाद वायरल हो गया। लोग पिता की निर्दयता को कोस रहे थे। मामला पुलिस तक पहुंचा तो वीडियो देख पुलिस अधिकारी भी सन्न रह गए। उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह की तहरीर पर पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। क्षेत्राधिकारी तालबेहट कुलदीप सिंह ने बताया कि गांव धमना का एक वीडियो सामने आया था। इसमें एक व्यक्ति अपनी मासूम बेटी को पीट रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शराबी बताया गया है।