सामना संवाददाता / मुंबई
पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के जिम्मेदार केवल गृहमंत्री फडणवीस ही नहीं है, बल्कि मुख्यमंत्री भी है। आज राज्य में १० से १२ हजार में लड़के हत्याओं को अंजाम दे रहे हैं। इसलिए अब पुलिस विभाग को फ्री हैंड करना चाहिए।
इस तरह का सुझाव अजीत पवार गुट के नेता व घाती सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने दिया है। उनका यह बयान उस समय आया जब विपक्ष इस हत्याकांड के बाद सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा रहा है। एक तरह से इस बयान से उन्होंने अपनी ही सरकार को आईना दिखाने का काम किया है।
नासिक में मीडिया से बातचीत में छगन भुजबल ने कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या कांट्रैक्ट किलिंग है, इसलिए पुलिस को फ्री हैंड करना चाहिए। मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा। आप क्या कर रहे हैं यह भी पूछने के लिए नहीं आऊंगा। लेकिन जो कोई अपराधी है, उसका सफाया करिए। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में उचित तरीके से अधिकारियों की नियुक्त की जानी चाहिए। योग्य अधिकारी कौन है यह वरिष्ठ अधिकारियों को पता होता है। किसे लेना चाहिए, किसे बाहर रखना चाहिए यह उन्हें पता होता है। भुजबल ने अपने ही सरकार से सवाल करते हुए कहा कि जब हम उन पर दबाव डालेंगे, तो पुलिस विभाग कैसे काम करेगा।
मुंबई पुलिस के लिए एक चैलेंज
भुजबल ने कहा कि बाबा सिद्दीकी को कई सालों से पहचानता था। उन्हें धमकी मिलने के बाद वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी, लेकिन केवल सुरक्षा देकर कुछ नहीं होता है। धमकी किसने दी, इसकी जांच जरूरी है। भायखला स्थित तालुका प्रमुख की भी निर्मम हत्या हुई थी। यह हत्या यानी मुंबई पुलिस के लिए एक चैलेंज है।