मुख्यपृष्ठखेलयुवा खिलाड़ियों ने लगाई, पुजारा पर पनौती!

युवा खिलाड़ियों ने लगाई, पुजारा पर पनौती!

इन दिनों युवा खिलाड़ियों के चलते टीम इंडिया के कई पुराने खिलाड़ियों का `खेल’ बिगड़ रहा है। ऐसे पुराने खिलाड़ियों की फेहरिस्त लंबी है, जिनका गेम गड़बड़ा रहा है। इसी में एक चेतेश्वर पुजारा का नाम भी शामिल है। भारत की पिच हो या भारत के बाहर की पिच, हर जगह टीम इंडिया का यह बल्लेबाज दीवार की तरह खड़ा नजर आता था। भारतीय टेस्ट टीम में भारतीय बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले पुजारा इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। टीम मैनेजमेंट उनकी टीम इंडिया में वापसी कराने के लिए कुछ सोचती हुई भी नजर नहीं आ रही है। लेकिन अगर इस खिलाड़ी की वापसी अब टीम इंडिया में नहीं हो पाई तो आने वाले समय में सिर्फ घरेलू क्रिकेट खेलकर अपना गुजारा करना पड़ेगा। बता दें कि आखिरी बार साल २०२३ में उन्होंने ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। उसके बाद से ही पुजारा टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। भारतीय टीम में ये बदलाव का दौर नजर आ रहा है और कई युवा खिलाड़ियों पर मैनेजमेंट ज्यादा ध्यान देता हुआ दिखाई दे रहा है जिसके चलते पुजारा की जगह नहीं बन पा रही है। ऐसे में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों का करियर अब खत्म होने के कगार पर खड़ा है। कभी टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी क्रम का सबसे अहम हिस्सा होने वाले पुजारा को अब सेलेक्टर्स भाव तक नहीं दे रहे हैं। यही वजह है कि अब वे सिर्फ घरेलु क्रिकेट खेलकर गुजारा करने पर मजबूर हो गए हैं…!
-उमा सिंह

अन्य समाचार