मुख्यपृष्ठनए समाचारबीजेपी के छल-कपट के बावजूद मिले ४०%  वोट ...हरियाणा के नतीजों पर...

बीजेपी के छल-कपट के बावजूद मिले ४०%  वोट …हरियाणा के नतीजों पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा की प्रतिक्रिया

सामना संवाददाता / चंडीगढ़
हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने तीसरी बार जीत हासिल की है तो वहीं कांग्रेस को लगातार तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है, जिसको लेकर कांग्रेस के नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है। इसी कड़ी में रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि जो नतीजे आए हैं, उन्होंने सबको अचंभित कर दिया है। हम इनका गहराई से विश्लेषण कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पोस्टल बैलेट में ९० में से ७६ सीटों पर कांग्रेस की बढ़त थी। सारे सर्वे और धरातल पर जो रिपोर्ट थी, उसमें कांग्रेस की बढ़त सारे देश को दिखाई दे रही थी, लेकिन जो चुनाव प्रक्रिया को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं चुनाव आयोग को उनका जवाब देना चाहिए। बहरहाल बीजेपी के सभी छल-कपट के बावजूद हमने ४० प्रतिशत वोट हासिल किए हैं। बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में जहां बीजेपी ४८ सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही है, वहीं कांग्रेस ने ३७ सीटों पर जीत दर्ज की है। इसके अलावा इंडियन नेशनल लोकदल २ सीटों पर जीती है। तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत दर्ज की है। जननायक जनता पार्टी और और आम आदमी पार्टी का खाता भी नहीं खुल पाया है। २०१९ के चुनाव में बीजेपी ४० सीटों पर ही जीत पाई थी, इसलिए उसे जेजेपी से गठबंधन कर सरकार बनानी पड़ी थी।

अन्य समाचार