– कोर्ट ने बढ़ाई पुलिस रिमांड
सामना संवाददाता / मुंबई
पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के जो तीन शूटर पकड़े गए हैं, उनमें से एक के नाबालिग होने का दावा किया जा रहा था। अब जांच में यह बात सामने आई है कि यह शूटर नाबालिग नहीं, बल्कि बालिग है। इसके बाद कोर्ट ने इस आरोपी को पुलिस रिमांड में भेज दिया है।
बता दें कि गत शनिवार की रात बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पकड़े गए दो आरोपियों के लिए पुलिस ने १४ दिन की पुलिस हिरासत मांगी थी। एक आरोपी को तो १४ दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया, पर दूसरा नाबालिग की आड़ में रियायत लेने की कोशिश कर रहा था। कोर्ट ने उसे ७ दिन की पुलिस हिरासत में भेजने के साथ ही एज टेस्ट (ऑसिफिकेशन टेस्ट) कराने का आदेश दिया था। इस टेस्ट में आरोपी फेल हो गया। जांच में आरोपी के १८ साल से ज्यादा होने का पता चला। इसके बाद वापस कोर्ट में रिपोर्ट पेश किए जाने पर इस आरोपी की रिमांड बढ़ा दी गई है।
बता दें कि बाबा सिद्दीकी की हत्या करनेवाले आरोपियों में से गुरमेल सिंह और एक अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां पुलिस ने इनकी १४ दिन की पुलिस हिरासत की मांग की थी। बता दें कि आरोपी की सही उम्र जानने के लिए ऑसिफिकेशन टेस्ट किया जाता है। इसमें हड्डी के एक्स-रे, सीटी स्वैâन के जरिए हड्डी के आकार का अध्ययन किया जाता है और उसकी उम्र के बारे में रिपोर्ट दी जाती है।