महाराष्ट्र की `शिंदे’ सरकार एक के बाद एक घोटाले कर रही है। घोटालेबाज सरकार के घोटालों की इस लिस्ट में एक और घोटाला सामने आया है। दरअसल, शिंदे सरकार ने विश्वकप विजेता टीम के खिलाड़ियों को ११ करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी। लेकिन यह जानकारी सामने आई है कि विश्वकप जीतकर दुनिया में भारत का नाम रोशन करनेवाले क्रिकेटरों को महाराष्ट्र सरकार ने अभी तक एक पैसा भी नहीं दिया है। बता दें कि रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने पिछले जून-जुलाई महीने में आयोजित टी-२० विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट जीता था। टीम में शामिल महाराष्ट्र के चार खिलाड़ियों को राज्य सरकार ने एक-एक करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने `वर्षा’ निवास पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जयसवाल और शिवम दुबे का अभिनंदन किया था। ये घोषणा तभी की गई थी। इसके बाद इन खिलाड़ियों को विधानभवन लाकर उन्हें सम्मानित भी किया गया था। वहां पूरी हिंदुस्थानी टीम को `११ करोड़ का इनाम देने की घोषणा की गई थी। लेकिन पिछले तीन माह से एक रुपए का भी भुगतान नहीं हुआ है, जो बेहद लज्जास्पद है।