पिछले कई दिनों में ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के रिश्ते में मुश्किलें आ रही हैं। यहां तक अफवाहें उड़ी थीं कि दोनों जल्द ही तलाक लेनेवाले हैं। हालांकि, तलाक की खबरों को लेकर दोनों में से किसी ने भी कभी कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन अब एक वीडियो ने उनके तलाक की खबरों को उछालनेवालों को बिना कुछ बोले उनकी बोलती बंद कर दी है। आपको याद होगा कि मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी तीन महीने तक चली एक भव्य शादी थी। अब जामनगर, गुजरात में आयोजित जोड़े की तीन दिवसीय प्री-वेडिंग पार्टी की सारी खुशियां एक डॉक्यूमेंट्री में कैद हो गई हैं और शादी की यह फिल्म बहुत सारे सवालों के जवाब भी देती है। डॉक्यूमेंट्री के टीजर में ऐश्वर्या और अभिषेक अपने बेज रंग के आउटफिट में सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि वे अनंत और राधिका की शादी से पहले के जश्न में डांस परफॉरमेंस का लुत्फ उठा रहे हैं। वैसे इसे कहते है बिना बोले बोलती बंद करना…!