मुख्यपृष्ठखेलआउट ऑफ पवेलियन : वो कैसे बन गई  जिम की रानी? ...दुनिया...

आउट ऑफ पवेलियन : वो कैसे बन गई  जिम की रानी? …दुनिया को मिली नई बिकिनी ओलंपिया चैंपियन

अमिताभ श्रीवास्तव

कुछ महीनों पहले तक उसे देखकर कोई नहीं कह सकता था कि एक दिन वो दुनिया में छा जाएगी। दुबली-पतली काया अचानक वैâसे बन गई जिम की रानी? वैâसे बॉडी बिल्डिंग में वो चैंपियन बन गई? दरअसल, यही है जीतने की इच्छा शक्ति और अपने शरीर को बनाने की जिद। उसने जब देखा कि वो भी बॉडी बिल्डिंग में हाथ आजमा सकती है तो जिम ज्वॉइन किया और शुरू कर दी मेहनत। अब जब वो एक विजेता के रूप में दुनिया के सामने है तो उसकी वो तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जो नई बिकिनी ओलंपिया चैंपियन लॉराली चैपडोस के अविश्वसनीय शारीरिक परिवर्तन को दर्शाती हैं। बहरहाल, २८ वर्षीय कनाडाई बॉडी बिल्डर इस वर्ष अपना पहला ओलंपिया खिताब जीतने के बाद जिम की रानी बन गई हैं। लॉस वेगास के रिसॉर्ट्स वर्ल्ड में आयोजित बिकिनी स्पर्धा में ५० महिलाएं प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार थीं और फाइनल में पहुंचते-पहुंचते यह संख्या घटकर १० रह गई थी। इन दस के बीच हुए फाइनल में चैपडोस को विजेता घोषित किया गया। हालांकि, इसके पहले भी उन्हें तीन अलग-अलग अवसरों पर बिकिनी इंटरनेशनल चैंपियन का खिताब मिल चुका था। वह एश्ले कल्टवासेर से आगे रहीं, जो अपनी चौथी ओलंपिया जीत और अपने प्रो बॉडी बिल्डिंग करियर की ५०वीं जीत का लक्ष्य बना रही थीं। चैपडोस के लिए यह गौरवपूर्ण क्षण था जब उन्होंने ३८,००० पाउंड का जैकपॉट जीत लिया और यह भी स्पष्ट है कि वह एक योग्य विजेता हैं, क्योंकि उनकी बॉडी बिल्डिंग से पहले की तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों में इस कनाडाई महिला को कसरत शुरू करने से पहले काफी दुबली-पतली काया में दिखाया गया है। कठिन जिम दिनचर्या और उच्च प्रोटीन तथा कार्बोहाइड्रेट युक्त आहार ने पिछले कुछ वर्षों में अद्भुत परिणाम दिए हैं। उन्होंने हादी चूपान और डेरेक लंसफोर्ड को हराकर शीर्ष पुरस्कार जीता। कहने का मतलब यह है कि अगर मन में ठान लिया जाए तो कुछ भी किया जा सकता है।

तैराक का ओनलीफैंस
पहले भगा दिया गया, फिर संन्यास लिया
अब किया लॉन्च
यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। करियर चौपट करने जैसी घटना थी, इस घटना ने उसे बदनाम कर दिया, पेरिस ओलिंपिक से भगा दिया गया। उसका करियर लगभग चौपट हो गया था इसलिए इस खूबसूरत युवा तैराक ने संन्यास ले लिया। यह एक बदकिस्मती की मारी तैराक की कहानी है। मगर जिंदगी रुकती थोड़ी न है। फिर वो वैâसे रुकती? पेरिस ओलिंपिक से निष्कासित किए जाने के दो महीने बाद ही तैराक लुआना अलोंसो ने अपना ओनलीपैंâस लॉन्च किया है। २० वर्षीय पैराग्वे की तैराक ने हाल में संपन्न हुए ग्रीष्मकालीन ओलिंपिक में भाग लिया था, लेकिन उन्हें एथलीट गांव से बाहर निकाल दिया गया था। अलोंसो ने प्रâांस की राजधानी में महिलाओं की १०० मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में भाग लिया था। वह अपनी हीट में छठे स्थान पर तथा कुल मिलाकर २९वें स्थान पर रहीं तथा सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहीं। इसके बाद ओलिंपिक खेलों से बाहर होने के बाद उन्होंने प्रतिस्पर्धी तैराकी से भी संन्यास ले लिया। हालांकि, अलोंसो तब तक गांव में ही रहीं, जब तक कि अधिकारियों ने कथित तौर पर उन्हें टीम के आसपास `अनुचित माहौल बनाने’ के लिए वहां से चले जाने को नहीं कहा। यह घटना तब घटी जब वह कथित तौर पर डिज्नीलैंड पेरिस की यात्रा पर निकल गई थी। कई महीनों बाद अब अलोंसो ने अपने अगले करियर कदम की घोषणा की है। उन्होंने अपना स्वयं का ओनलीपैंâस पेज लॉन्च किया है, जो प्रशंसकों को साइट पर विशेष सामग्री उपलब्ध कराता है। पूर्व तैराक के इंस्टाग्राम पर पहले से ही १.१ मिलियन फॉलोअर्स हैं और उनके प्रशंसक अब ३५ डॉलर प्रति माह देकर उनके ओनलीपैंâस कंटेंट की सदस्यता ले सकते हैं। प्लेटफॉर्म पर अलोंसो के बायो में लिखा है `आपका पसंदीदा पूर्व तैराक। अलोंसो ने इससे पहले २०२१ में टोक्यो ओलिंपिक के साथ-साथ यूएसए में अपने कॉलेज करियर के दौरान एसएमयू मस्टैंग्स और वर्जीनिया टेक होकीज दोनों के लिए प्रतिस्पर्धा की थी। इस वर्ष के ओलिंपिक के बाद अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा करने के बाद उन्होंने अपनी विश्वविद्यालय की पढ़ाई पूरी करने की इच्छा व्यक्त की। तैराकी से परे अपनी योजनाओं के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, `मैंने तैराकी छोड़ने का निर्णय लिया है और मुझे खुशी है कि मेरी अंतिम दौड़ ओलिंपिक में थी।’
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार

जीवन जंग