सामना संवाददाता / नई दिल्ली
एक बार फिर यह बात सामने आई है कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात को समृद्ध बनाने और अपने मित्र गौतम अडानी का कारोबार बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रेला ओडिंगा ने सोशल मीडिया `एक्स’ पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें यह जानकारी मिली कि उन्हें गुजरात में बुलाया गया था और उन्हें विभिन्न परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी गई थी। यह वीडियो अब वायरल हो गया है और विपक्ष ने मोदी को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रेला ओडिंगा का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही उन्हें अडानी से मिलवाया था और केन्या के डेलिगेशन को गुजरात में अडानी के प्रोजेक्ट्स देखने के लिए आमंत्रित किया था। सुप्रिया श्रीनेत ने `एक्स’ पर लिखा है, `नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं या अडानी के एजेंट?
ओडिंगा ने कहा, `जब मैं केन्या का प्रधानमंत्री था तो मुझे पीएम मोदी ने अडानी से मिलवाया था। उस वक्त में गुजरात के मुख्यमंत्री थे। उन्होंने गुजरात की अपनी यात्रा के बारे में भी बताया, जिसमें उन्होंने दिखाया कि कैसे अडानी ने एक दलदल को बंदरगाह, बिजली संयंत्र और औद्योगिक केंद्र में बदल दिया। उन्होंने मुंबई की अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए बताया कि वहां कैसे एक डूबते हुए एयरपोर्ट को वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी में तब्दील कर दिया गया।
मोदी विदेशों में अडानी की मार्केटिंग करते हैं
केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रेला ओडिंगा का दावा है कि मोदी ने उन्हें गौतम अडानी से मिलवाया और अडानी समूह के अलग-अलग प्रोजेक्ट दिखाने के लिए केन्याई डेलीगेशन को गुजरात बुलाया।’ बता दें कि केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रेला ओडिंगा अपने कार्यकाल के दौरान देश के कुछ प्रमुख इंप्रâास्ट्रक्चर प्रोजक्ट्स के ठेके गौतम अडानी की कंपनी को दिए जाने को लेकर विवादों के घेरे में हैं। यह विवाद मुख्य रूप से जोमो केन्याटा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और केन्या में बिजली की ट्रांसमिशन लाइनों के आधुनिकीकरण के लिए प्रस्तावित सार्वजनिक-निजी भागीदारी को लेकर है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि देश के पीएम मोदी अडानी की मार्केटिंग करते हैं और उन्हें अरबों की डील दिलवाते हैं।
`जब मैं केन्या का प्रधानमंत्री था तो मुझे पीएम मोदी ने गौतम अडानी से मिलवाया था। उस वक्त में गुजरात के मुख्यमंत्री थे। अडानी समूह के अलग-अलग प्रोजेक्ट दिखाने के लिए केन्याई डेलीगेशन को गुजरात बुलाया था।’
-रेला ओडिंगा, पूर्व पीएम, केन्या