मुख्यपृष्ठनए समाचारचुनाव की घोषणा होते ही अजीत पवार को बड़ा झटका! ...पुणे में...

चुनाव की घोषणा होते ही अजीत पवार को बड़ा झटका! …पुणे में ६०० पदाधिकारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और मंगलवार को चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया। बुधवार २० नवंबर को मतदान होगा और राज्य विधानसभा का परिणाम शनिवार २३ नवंबर को घोषित किया जाएगा। विधानसभा चुनाव की तारीखें सामने आने के बाद राज्य की सियासत से बड़ी खबर सामने आई है। पुणे में अजीत पवार गुट के ६०० पदाधिकारियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है।
बताया जा रहा है कि दादा गुट के पुणे शहर अध्यक्ष दीपक मानकर को विधान परिषद विधायक के तौर पर मौका नहीं देने के कारण पुणे शहर के पदाधिकारियों ने सामूहिक इस्तीफा दिया है। राज्यपाल द्वारा नियुक्त विधायकों में अजीत पवार गुट के पुणे शहर अध्यक्ष दीपक मानकर का नाम नहीं है। पुणे शहर अध्यक्ष दीपक मानकर को विधान परिषद में विधायक सीट नहीं दी गई, जिससे पुणे शहर के पदाधिकारी काफी नाराज हैं और कार्यालय में बैठक कर ६०० से अधिक पदाधिकारियों ने बयान देते हुए सामूहिक इस्तीफा दे दिया है।
महाराष्ट्र विधान परिषद में राज्यपाल कोटे से अजीत गुट से ३ सदस्यों की नियुक्ति की जानी थी। पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री अजीत पवार से मांग की थी कि उनमें से एक सीट पर पुणे शहर अध्यक्ष दीपक मानकर को नियुक्त किया जाना चाहिए। लेकिन यह मांग पूरी नहीं होने पर ६०० पदाधिकारियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि जब तक हमें अजीत दादा से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिल जाता, हम चुनाव में महायुति का काम बिल्कुल नहीं करेंगे।

अन्य समाचार