मुंबई में अजीत पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से महाराष्ट्र की राजनीति में सनसनी मच गई है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। इस घटना को लेकर जहां महाराष्ट्र और देश की राजनीति गरमा रही है, वहीं तृणमूल कांग्रेस सांसद साकेत गोखले ने वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बारे में ट्वीट कर बड़ा धमाका किया है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग को कौन बचा रहा है? साकेत गोखले ने ऐसा सवाल उठाकर केंद्र सरकार की भूमिका पर संदेह जताया है।
कनाडाई अधिकारियों और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने पिछले हफ्ते सिंगापुर में मुलाकात की। इस दौरे के दौरान कनाडाई अधिकारियों ने अजीत डोभाल को दस्तावेज दिए। साकेत गोखले ने एक ट्वीट में कहा कि कनाडा ने दावा किया है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कनाडा में हत्या और जबरन वसूली के मामलों में शामिल था। साकेत गोखले ने यह भी दावा किया है कि लॉरेंस बिश्नोई को लेकर भारत और कनाडा के बीच लड़ाई हुई थी।