मुख्यपृष्ठनए समाचारलाडली बहनों की लगी भीड़ पोस्ट ऑफिस हुआ बेहाल! ...१० दिनों से...

लाडली बहनों की लगी भीड़ पोस्ट ऑफिस हुआ बेहाल! …१० दिनों से चिट्ठी का वितरण रुका

– जमीन पर बैठकर काम कर रहे हैं कर्मचारी
सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य की संवैधानिक सरकार महिलाओं को आकर्षित करने के लिए ‘लाडली बहन योजना’ ले आई है, लेकिन इस योजना के कुप्रबंधन के चलते आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ‘लाडली बहन योजना’ के तहत शिंदे सरकार पोस्ट ऑफिस कार्यालय को भी इस्तेमाल में ले रही है, जिसका सीधा असर पोस्ट पार्सल एवं चिट्ठी से जुड़े कार्यों पर पड़ रहा है। यहां हो रही लाडली बहनों की भीड़ के चलते पोस्ट कर्मचारी परेशान हो गए हैं। पोस्ट संबधित दस्तावेज व कागजात लोगों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं। पिछले १० दिनों से यह काम लगभग बंद पड़ा है। कर्मचारी अपना काम छोड़कर ‘लाडली बहन योजना’ के आवेदन भरने में जुटे हैं, जिसे लेकर कर्मचारियों ने नाराजगी जताई है, वहीं अपना पोस्ट न मिलने पर ग्राहक भी शिकायत कर रहे हैं।
अंधेरी-पश्चिम डीएन नगर पोस्ट ऑफिस में ‘लाडली बहना योजना’ के कारण भीड़ की स्थिति बेकाबू होती दिखी। एक पोस्टमैन ने बताया कि योजना की अंतिम तारीख होने के कारण पोस्ट ऑफिस में भारी भीड़ होने से काफी समस्या हो रही है, पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी टेंशन में हैं। इस प्रक्रिया में व्यस्त होने के कारण समय पर पत्र वितरित न होने से लोग काफी नाराज हो रहे हैं।
एक कमर्चारी ने बताया कि ‘लाडली बहन योजना’ के तहत पैसे सुबह ८ से ११ बजे तक दिए जाते हैं, लेकिन महिलाएं सुबह ६ बजे से ही जमा हो जाती हैं। मात्र कुछ ही लोगों को देने के बाद पैसे खत्म होने के कारण (सरकार की तरफ से २ लाख की लिमिट तय की गई है) कई महिलाओं को वापस जाना पड़ रहा है। अत्यधिक भीड़ जमा होने से पोस्ट ऑफिस में कर्मचारियों को भी तकलीफ हो रही है, उन्हें जमीन पर बैठकर काम निपटाना पड़ रहा है। यह आने वाली कई महिलाओं के खाते में अभी तक पैसे नहीं आए हैं या उनके फॉर्म की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है, जिससे वे नाराजगी व्यक्त कर रही हैं। पैसे नहीं मिलने पर वे पोस्ट कर्मचारियों के साथ कहासुनी कर ले रहीं हैं।

अन्य समाचार