मुख्यपृष्ठनए समाचारठाणे में गर्मी और बारिश की आंख मिचौली ...बेमौसम बरसात दे रही...

ठाणे में गर्मी और बारिश की आंख मिचौली …बेमौसम बरसात दे रही बीमारियों को न्योता

सामना संवाददाता / ठाणे
पिछले कुछ दिनों से ठाणे शहर सहित जिले के ग्रामीण इलाकों में सुबह तेज गर्मी और शाम को बारिश की फुहारें पड़ रही हैं। पर्यावरण में हो रहे ये बदलाव अब नागरिकों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता नजर आ रहा है। ऐसे में कई अस्पतालों और क्लीनिकों में मरीजों की भीड़ लग रही है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में वापसी की बारिश ने भारी रूप धारण कर लिया है। सुबह के समय गर्मी होती है तो वहीं शाम होते-होते अचानक बादल घने हो रहे हैं और तेज बारिश हो रही है। ऐसे में देखा जा रहा है कि इस बेमौसम बारिश से ग्रामीण इलाकों में लगी फसलों को भी नुकसान हुआ है। इससे किसान हताश हो गए हैं। दूसरी ओर पर्यावरण में बदलाव के कारण दिन में शरीर पर तेज धूप के चटके लग रहे हैं तो शाम को रिमझिम फुहार वाली बारिश बीमारियों को न्योता दे रही है। डॉक्टरों द्वारा बताया जा रहा है कि सर्दी, खांसी के साथ बुखार, थकान महसूस होने की शिकायतें बढ़ रही हैं। इसलिए जिला स्वास्थ्य विभाग भी धूप में निकलते समय ज्यादा से ज्यादा पानी पीने और बारिश में बेवजह भीगने से बचने की सलाह दे रहा है।

पिछले कुछ दिनों से अक्टूबर हिट लगनी शुरू हो गई है। शाम को बारिश भी हो रही है। जलवायु परिवर्तन के कारण स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें बढ़ रही हैं। इसलिए नागरिकों को भी सावधान रहने की जरूरत है। धूप में चलते समय टोपी पहनें, खूब पानी पिएं, बारिश में भीगने से बचें और स्वास्थ्य के त्रिसूत्र का प्रयोग करें।’
-डॉ. कैलाश पवार, जिला सिविल सर्जन, ठाणे

अन्य समाचार

स्याही